
सागर की लाखा बंजारा झील (तालाब) में शनिवार को युवक का शव मिला है। शव करीब एक दिन पुराना बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया गया है। पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, सागर तालाब के चकराघाट और एलिवेटेड कॉरिडोर के बीच पानी में शव पड़ा था। आसपास के लोगों ने शव देखा तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने रेस्क्यू कर शव को पानी से बाहर निकला। मृतक की जेब से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने का पर्चा मिला है। पर्चा 15 अक्टूबर का है। जिसमें घुटने में दर्द कारण लिखा है। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया।
जांच के दौरान मृतक की पहचान दिनेश पिता शोभाराम नामदेव (40) निवासी सुभाष नगर के रूप में हुई है। परिवार वाले अस्पताल पहुंचे हैं। फिलहाल मृतक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वह तालाब में कब गिरा और कैसे वहां पहुंचा, इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है। कोतवाली टीआई नवीन जैन ने बताया कि तालाब में युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।