
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रीवा एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को रीवा पहुंचेंगे। इस दौरान विंध्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए वे विंध्य के उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 मिनट पर लोगों से संवाद करेंगें। एक दिवसीय प्रवास में मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। एयरपोर्ट परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह से पहले मुख्यमंत्री रीवा संभाग के उद्योगपतियों से विन्ध्य में औद्योगिक निवेश के संबंध में संवाद करेंगे। एयरपोर्ट परिसर के हाल में मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय दूरसंचार और पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, पंचायत और ग्रामीण विकास श्रम मंत्री के साथ रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल और सांसद जनार्दन मिश्र भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सतना, सिंगरौली, मैहर, सीधी और रीवा जिले के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का समापन दोपहर 2:45 मिनट पर होगा। बताया गया कि मुख्यमंत्री के साथ इस संवाद कार्यक्रम में रीवा जिले के लगभग 70 उद्योगपति और उद्यमी शामिल होंगे। अन्य जिलों के उद्योगपति भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक रीवा में 23 अक्टूबर को कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन भी किया जा रहा है। रीवा संभाग के कमिश्नर बी.एस. जामोद ने इस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए संभाग के अन्य जिलों के 8 अधिकारियों को तैनात किया है। जारी आदेश के मुताबिक अपर कलेक्टर सतना स्वप्निल वानखेड़े, अपर कलेक्टर मैहर शैलेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर सिंगरौली संजीव पाण्डेय, एसडीएम रघुराज नगर सतना राहुल सिलाड़िया, एसडीएम गोपदबनास सीधी नीलेश कुमार शर्मा, एसडीएम चितरंगी जिला सिंगरौली सुरेश जाधव, एसडीएम जिला मझौली आरपी त्रिपाठी और एसडीएम मझगवां जीतेन्द्र वर्मा को रीवा में तैनात किया गया है। इन सभी अधिकारियों को 22 अक्टूबर से कार्यक्रम के समापन तक कलेक्टर कार्यालय रीवा में सेवाएं देने के निर्देश दिए गये हैं। यह सभी अधिकारी कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा सौंपे गये दायित्व का निर्वहन करेंगे। सभी अधिकारियों को 22 अक्टूबर को शाम 4 बजे से पहले रीवा में उपस्थित होने के आदेश दिये गये हैं।