
पति और पत्नी का सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है और करवा चौथ पर पत्नियां अपने पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्र देव के दर्शन कर उनकी आरती भी उतारती हैं, फिर पति अपने हाथों से व्रत खुलवाकर उन्हें उपहार देते हैं। इस करवा चौथ पर जबलपुर में एक पति ने अपने जीवन साथी के प्राणों की रक्षा के लिए किडनी का गिफ्ट दिया। जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है।
करवा चौथ के दिन पति ज्ञानदीप प्रमानिक ने जीवन संगिनी नीना प्रमानिक की जान बचाने के लिए किडनी गिफ्ट कर दी है। उनकी पत्नी बीते दो सालों से किडनी की समस्या से जूझ रही थी
सफल किडनी प्रत्यारोपण करवा चौथ के दिन बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल, जबलपुर में संपन्न हुआ। यह सफल किडनी प्रत्यारोपण अस्पताल के जाने माने नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. विशाल बडेरा और किडनी प्रत्यारोपण सर्जन डॉक्टर राजेश पटेल द्वारा किया गया। इस किडनी प्रत्यारोपण के बाद दोनों मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हैं।