
दमोह के कुम्हारी थाना क्षेत्र के घाना गांव से सटे जंगल में सोमवार सुबह करीब 11 बजे भालू ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। बुजुर्ग नंदराम चौधरी जंगल में लकड़ी काटने गया था। घायल को कुम्हारी स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है।
घायल नंदराम चौधरी के बेटे आसाराम चौधरी ने बताया कि सुबह घर के उपयोग के लिए लकड़ी काटने जंगल गए थे। अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले के कारण कई जगह शरीर में गहरे घाव बन गए। स्वास्थ्य केंद्र से पिता को जिला अस्पताल भेजा गया था। उनकी हालत नाजुक है, इसलिए अब जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। वन विभाग को भी हादसे की सूचना दे दी गई है।