
मध्यप्रदेश में सीधी जिले के इंजीनियर की जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में मौत हो गई। वहीं, सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है। साथ ही आर्थिक सहायता की घोषणा भी की।
जम्मू-कश्मीर में रविवार रात हुए एक आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले सिविल इंजीनियर अनिल शुक्ला की गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना में कुल सात लोगों की जान चली गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
बता दें कि सीधी के रामपुर नैकिन क्षेत्र के डिढौरा गांव के निवासी 45 वर्षीय अनिल शुक्ला जम्मू-कश्मीर में जेपी फैक्ट्री के एक सिविल इंजीनियर के रूप में काम कर रहे थे। रविवार रात आतंकियों ने मजदूरों और इंजीनियरों पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें अंधाधुंध फायरिंग के दौरान अनिल शुक्ला समेत सात लोग मारे गए।
अनिल शुक्ला अपने परिवार के साथ रीवा में रह रहे थे। जहां वे अपने बच्चों की पढ़ाई करवा रहे थे। उनका एक बेटा 11वीं कक्षा में और बेटी बीएससी सेकेंड ईयर में पढ़ रही है। जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया कि सेना द्वारा सूचना मिलने के बाद अनिल शुक्ला के सीधी जिले के निवासी होने की पुष्टि की गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की और शोक संतृप्त परिवार को पांत लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस आतंकी हमले को कायराना करार देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के सीधी जिले के एक होनहार इंजीनियर अनिल शुक्ला के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुखद घड़ी को सहने की शक्ति दें।