
राम मंदिर में भगवान राम आ चुके हैं. रामलला अपने साथ-साथ यूपी के लिए खजाना लेकर आए हैं. राम मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही भक्तों की भारी भीड़ वहां लगने लगी है. रोज लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. इन भक्तों के साथ अयोध्या में करोड़ों का कारोबार पहुंच रहा है.
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में भगवान राम आ चुके हैं. रामलला अपने साथ-साथ यूपी के लिए खजाना लेकर आए हैं. राम मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही भक्तों की भारी भीड़ वहां लगने लगी है. रोज लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. इन भक्तों के साथ अयोध्या में करोड़ों का कारोबार पहुंच रहा है. अयोध्या के साथ-साथ यूपी में टूरिज्म बढ़ रहा है और कारोबार भी.
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के एक रिपोर्ट के मुताबिक राम मंदिर के कपाट खुलने से उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. अनुमान के मुताबिक अयोध्या और यूपी आने वाले घरेलू और विदेशी टूरिस्टों की संख्या 5 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. वहीं पर्यटकों की ओर से साल के अंत तक कुल खर्च 4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. एसबीआई इकोरैप के अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 के दौरान पर्यटकों की संख्या में भारी उछाल आने वाला है, जिसकी वजह से राज्य सरकार को 20 से 25 हजार करोड़ की ज्यादा कमाई होगी.
हर सेकेंड 1.26 लाख का खर्च
अयोध्या राम मंदिर में रामलला के दर्शन के साथ ही पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और अनुमान है कि अयोध्या आने वाले भक्तों की ओर से हर सेकेंड 1.26 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. बेहतर कनेक्टिविटी के चलते धार्मिक टूरिज्म को प्रोत्साहित मिल रहा है. आंकड़ों के मुताबिक साल 2022 में 32 करोड़ घरेलू पर्यटक यूपी आए थे, जिनमें से 2.21 करोड़ पर्यटक केवल अयोध्या में थे. उत्तर प्रदेश आने वाले घरेलू पर्यटकों ने लगभग 2.2 लाख करोड़ रुपए खर्च किए. जबकि विदेशी पर्यटकों ने 10,000 करोड़ रुपए का खर्च किया है. साल 2024 के अंत तक यूपी में पर्यटकों की ओर से होने वाले खर्च का आंकड़ा 4 लाख करोड़ रुपए के पार जा सकता है.