
सागर के शास्त्री वार्ड में नशेड़ियों का आतंक है। शाम ढलते ही वार्ड के खाली प्लाट में नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है। यहां वे नशा कर उत्पात मचाते हैं। आसपास रहने वाले उन्हें रोकते हैं तो विवाद पर उतारु हो जाते हैं। मामले को लेकर रहवासी कई बार पुलिस में शिकायत कर चुके हैं। लेकिन वार्ड में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अकुंश नहीं लग रहा है।
दरअसल, शास्त्री वार्ड में पीछे की तरफ आईटीआई स्थित है। असामाजिक तत्वों ने आईटीआई की बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त कर दी है। उसी रास्ते से वह वार्ड के खाली पड़े प्लाटों में पहुंचते हैं। जहां शराबखोरी और अन्य अवैध गतिविधियां करते हैं। जिससे आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं।
असामाजिक तत्वों की उत्पात इतना है कि उन्हें रोकने पर वह गालीगलौज करते हैं। साथ ही कार में तोड़फोड़ कर देते हैं। वार्ड के रहने वाले मोहित जैन की गैरेज में रखी कार में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। गाड़ी के कांच तोड़ दिए।
शिकायत की, मगर नहीं हो रही कार्रवाई
वार्ड के रहवासी सोनल जैन ने बताया कि वार्ड की शुक्ला गली के पास खाली पड़े प्लांटों में नशेड़ी बैठते हैं। शराब समेत अन्य नशा करते हैं और उत्पात मचाते हैं। कई बार पुलिस को सूचना दी। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस गश्त करने भी नहीं आती है। शराबियों ने देर रात मोहल्ले की गैरेज में रखी कार में तोड़फोड़ कर दी।