
सागर जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वैतनिक रोजगार दिलाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला 23 अक्टूबर बुधवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक -1 बीना में सुबह 11 बजे शुरू होगा। मेले मे देश और प्रदेश की निजी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। आवेदकों का साक्षात्कार लेने के बाद अलग-अलग पदों के लिए चयन करेंगे।
साक्षात्कार के जरिए चयन किया जाएगा
आवेदकों को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए अपने साथ रोजगार कार्यालय का पंजीयन, दो पासपोर्ट साइज के फोटो, शैक्षणिक योग्यता संबंधी (अंकसूची) प्रमाण पत्र लाना जरूरी है। कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम से अलग-अलग पदों के लिए चयन किया जाएगा। पदों के अनुसार उनका वेतन रहेगा।
रोजगार मेले के आयोजन को लेकर कलेक्टर संदीप जीआर ने कार्यालयीन आदेश के माध्यम से अधिकारियों को उनके दायित्व सौंपे हैं। रोजगार मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को आदेशित किया गया है। इसके अलावा एसडीएम बीना, जिला रोजगार अधिकारी सागर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, डीपीएम अजीविका मिशन, मुख्य नगर पालिका बीना और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीना, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, आईटीआई सागर, बीना के प्राचार्यों को रोजगार मेले में अपने दायित्व का निर्वहन करने का आदेश जारी किया है।