
जबलपुर में एक युवक को बंधक बनाकर रातभर पीटने का मामला सामने आया है। तीन बदमाशों ने युवक को नशे के इंजेक्शन लगाए और चेहरे पर कई बार थूका। सुबह सिर मुंडवाकर छोड़ दिया। पीड़ित का आरोप है कि जब थाने में शिकायत करने पहुंचा तो स्टाफ ने वहां से भगा दिया।
घटना माढ़ोताल के राजीव गांधी बस्ती में गुरुवार दोपहर की है। 23 साल के पीड़ित युवक को आरोपी उसका मोबाइल देने के बहाने सूने मकान पर ले गए थे। जहां उसके साथ बेहरमी से पिटाई की गई।
पीड़ित युवक ने कहा-आरोपी मोबाइल लेकर भागे थे
पीड़ित युवक ने बताया कि मंगलवार को आईटीआई निवासी तीन युवक मेरे पास पहुंचे थे। इसमें से एक बदमाश गुल्ली गोस्वामी ने मेरा नया मोबाइल यह कहकर मांगा कि उसे कुछ फोटो लेनी है। इसके बाद बदमाश बिना मोबाइल दिए ही वहां से भाग खड़ा हुआ। मैं बुधवार को फिर बदमाश के घर पहुंचा और अपना मोबाइल मांगा। इस पर बदमाशों ने धमकी दी कि दोबारा यहां दिखा तो हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे। मैं बिना मोबाइल लिए वापस आ गया। मैंने कहा कि मैं पुलिस में इसकी शिकायत करूंगा।
पीटने के बाद नाई के दुकान में जबरन सिर मुंडवाया
पीड़ित ने बताया कि गुरुवार दोपहर को मैं माढ़ोताल आईटीआई के पास खड़ा हुआ था। इसी दौरान गुल्ली गोस्वामी के साथ उसके दो अन्य साथी शिवा और दीपक दो बाइक से पहुंचे। उन्होंने मुझसे कहा कि चलो तुम्हारा मोबाइल दे देते हैं। मैं बदमाशों की बातों में आ गया। वे मुझे बरगी में एक सूने मकान में ले गए। यहां मेरे हाथ-पैर बांधकर रातभर डंडे से पीटा। बदमाशों ने चेहरे पर थूका। शुक्रवार सुबह मुझे नाई की दुकान पर ले गए और सिर मुंडवा दिया।
पीड़ित की मां ने कहा-बेटा गुमसुम और डरा हुआ
पीड़ित युवक की मां ने कहा कि घटना के बाद से बेटा गुमसुम और डरा हुआ है। बेटे की हालत बिगड़ने पर आरोपियों ने उसे मदन महल के पास एक अस्पताल में ले जाकर छोड़ दिया और फरार हो गए। बेटे ने परिवारवालों को सूचना दी। युवक की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से बेटे का मोबाइल छीना था, तब से वह परेशान था। कई बार थाने के चक्कर भी लगाए लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की।
पुलिस ने कहा- तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर गुल्ली गोस्वामी समेत उसके दो अन्य साथी शिवा और दीपक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।