
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में एनएच-146 के ग्यारसपुर से राहतगढ़ खंड फोरलेन में अपग्रेड और विकास के लिए 903.44 करोड़ रुपए की लागत राशि मंजूर की गई है। यह मार्ग खंड भोपाल-कानपुर कॉरिडोर का एक हिस्सा है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिपावली से पहले मध्य प्रदेश को सड़क परियोजनाओं के रूप में बड़ा तोहफा दिया है। गडकरी ने राज्य में दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के लिए 1500 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी है, जिससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी और आर्थिक विकास को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए इसे मध्य प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया है।
पहली परियोजना ग्यारसपुर से राहतगढ़ तक फोरलेन सड़क निर्माण की है, जिसके लिए 903 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। यह सड़क भोपाल-कानपुर कॉरिडोर का हिस्सा है और इसके निर्माण से क्षेत्र में व्यापार, वाणिज्य और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। दूसरी परियोजना जबलपुर रिंग रोड के अंतिम चरण के लिए है, जिसके लिए 607 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।
गडकरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में एनएच-146 के ग्यारसपुर से राहतगढ़ खंड फोरलेन में अपग्रेड और विकास के लिए 903.44 करोड़ रुपए की लागत राशि मंजूर की गई है। यह मार्ग खंड भोपाल-कानपुर कॉरिडोर का एक हिस्सा है। इस मार्ग से क्षेत्रीय व्यापार, वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा और नए सामाजिक-आर्थिक अवसर निर्माण होंगे। यह परियोजना जबलपुर शहर में यातायात की भीड़ कम करने और क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा देने में मदद करेगी। दोनों परियोजनाओं से मध्य प्रदेश में सड़क संपर्क में सुधार होगा और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मध्य प्रदेश में जबलपुर रिंग रोड-पैकेज (जबलपुर रिंग रोड का अंतिम चरण) से 4-लेन एक्सेस कंट्रोल हाईवे के विकास के लिए 607.36 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। यह खंड मार्ग जबलपुर रिंगरोड और रीवा – जबलपुर – रायपुर कॉरिडोर का एक हिस्सा है। इस मार्ग के चौड़ीकरण से जबलपुर शहर में भीड़-भाड़ कम होगी।
उन्होंने आगे कहा कि इससे क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर निर्माण होंगे। यह परियोजना जबलपुर और क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर क्षेत्र की समृद्धि और सुरक्षितता सुनिश्चित करेगी। वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन परियोजनाओं को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह मध्य प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है और इससे राज्य में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।