
सागर की पीलीकोठी घाटी पर शनिवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर मारते हुए कार सड़क किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय से टकरा गई। घटना के स्कूटी सवार स्कूली बच्चा और पुरुष को मामूली चोटे आई हैं। वहीं कार चालक नशे की हालत में था। घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची और कार में बैठे ड्राइवर को नीचे उतारा। ड्राइवर इतने नशे में था कि वह सही से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। मामले में पुलिस ने ड्राइवर को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है। स्कूटी सवार स्कूली बच्चे और पुरुष का इलाज कराकर घर भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, राजेंद्र विश्वकर्मा परिवार के बच्चे को स्कूल से स्कूटी पर लेकर अपने घर तिलकगंज जा रहे थे। तभी पीलीकोठी घाटी पर बस स्टैंड की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 20 सीसी 1198 ने स्कूटी को टक्कर मार दी। कार टक्कर मारते हुए यात्री प्रतीक्षालय से टकरा गई।
घटना देख राहगीरों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। कार ड्राइवर सीट पर ही बैठा रहा। वह नशे की हालत में था। पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे ड्राइवर को कार से बाहर निकाला। कार ड्राइवर का नाम सोनू उपाध्याय निवासी इंदिरा कॉलोनी सिविल होना बताया जा रहा है। मामले में गोपालगंज थाना पुलिस जांच कर रही है।
कार पर लगा था एडवोकेट का लोगो
घटनास्थल पर मौजूद अधिवक्ता रूपेश सोनी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में एडवोकेट का लोगो लगा हुआ है। जबकि एक्सीडेंट करने वाले ड्राइवर के परिवार में कोई भी व्यक्ति अधिवक्ता नहीं है। ऐसे में एडवोकेट का लोगो लगाना गलत है।