
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अभी तक 7 हाथियों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ हाथी अभी भी बीमार है। जहर देने की आशंका को देखते हुए वन विभाग की टीम लगातार मामले पर जांच कर रही है। इधर मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल का कहना है कि मीडिया के माध्यम से ही उन्हें घटना की जानकारी लगी है।
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, डॉक्टर मौत की वजह जानने में जुटे हुए है। अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ने राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि हाथियों की मौत के बाद ना सिर्फ बांधवगढ़ बल्कि प्रदेश के सभी अधिकारी यह जानने में लगे हुए हैं कि मौत कैसे हुई है। भोपाल से पीसीसीएफ और जबलपुर से डॉक्टरों की टीम भी टाइगर रिजर्व में मौजूद है। डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन इसके कारणों का भी पता करना होगा, क्योंकि इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है।
डॉक्टरों की कमी के कारण नहीं मिल रहा है बेहतर इलाज
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने माना कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है, जनता को सरकारी अस्पतालों में जो बेहतर इलाज मिलना चाहिए, वो नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही 3 हजार डॉक्टरों की भर्तियां करेगी। इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने भी मंजूरी दे दी है। इन डॉक्टरों की भर्ती दो से तीन माह के भीतर हो जाएगी। डिप्टी सीएम ने माना कि स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, संजीवनी, उप स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर इलाज नहीं हो पा रहा है, पर डॉक्टरों की भर्ती होने के बाद फर्क नजर आएगा और स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरेगी।
नीमच-मंदसौर-सिवनी के लिए प्रोफेसर मिल गए हैं
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के तीन जिले नीमच, मंदसौर और सिवनी में मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया है। इसके साथ ही शिवपुरी, राजगढ़, रतलाम और खंडवा में प्रस्तावित नर्सिंग कॉलेज की आधार शिला भी रखी। डिप्टी सीएम ने कहा कि नए मेडिकल कॉलेजों के लिए करीब 50 प्रतिशत प्रोफेसर मिल गए है। फर्स्ट ईयर की सभी सीटों का नामांकन भी हो चुका है, और सीट भर चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रथम वर्ष में ही अगर सीट भर जाती है तो समझा जा सकता है कि आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज अच्छे से चलेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुले जिससे कि डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़े और ग्रामीणों क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी को पूरा कर सके।
उपचुनाव में दोनों सीट जीत रही है भाजपा
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश की दो विधानसभा सीटों में उपचुनाव होना है, और दोनों ही सीट पर भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीत रही है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता भी जानने लगी है कि यदि विकास की यात्रा को मध्यप्रदेश में जारी रखना है तो भाजपा को ही अपना आशीर्वाद और समर्थन देने की जरूरत है। चाहे बुधनी हो या फिर विजयपुर दोनों ही सीट प्रचंड मतों से जीत रहे है।