
बिग बॉस सीजन 18 की कंटेस्टेंट और टीवी सीरियल एक्ट्रेस चाहत पांडे की मां भावना पांडे को अचल संपत्ति कुर्की का आदेश दिया गया है। आरोप है कि भावना पांडे ने लोन पर कमर्शियल वाहन खरीदा था। किस्त नहीं चुकाने पर दमोह कोर्ट ने 4 लाख 60 हजार रुपए फाइनेंस कंपनी को चुकाने का आदेश दिया था। ऐसा नहीं करने पर कोर्ट ने अचल संपत्ति कुर्क करने का नोटिस जारी किया है।
कोर्ट ने फैसला 23 अक्टूबर को सुनाया, जो अब सामने आया है। वकील अनुपम भारती ने बताया कि आम चौपरा की रहने वाली भावना पांडे ने साल 2016 में श्रीराम फाइनेंस कंपनी से कमर्शियल वाहन के लिए 8.5 लाख रुपए का लोन लिया था। उन्होंने कुछ किस्तें तो जमा कीं। इसके बाद किस्तें भरना बंद कर दिया। साल 2019 में कंपनी ने वाहन जब्त कर लिया।
वाहन बेचकर भी नहीं हुई पूरी राशि
कंपनी ने वाहन को बेच दिया, लेकिन इससे राशि पूरी नहीं हुई। इसके बाद कंपनी ने कोर्ट में केस दायर कर दिया। कोर्ट ने साल 2019 में ही 4 लाख 60 हजार रुपए चुकाने का आदेश दिया। इसके बाद कोरोना आने से सुनवाई धीमी हो पड़ गई। पहले यह राशि 4 लाख 60 हजार रुपए थी, जो बढ़कर 13 लाख 20 हजार रुपए हो गई।
वकील बोले- नोटिस ले जाने वाले को धमकाती है
कंपनी के वकील ने बताया कि भावना पांडे के यहां कोई नोटिस लेकर जाता है, तो उन्हें धमकाती है। केस में फंसाने की धमकी देती है, इसलिए पुलिस बल उपलब्ध कराया जाए। कोर्ट ने पुलिस बाल स्वीकृत किया है। अब आने वाली पेशी पर पुलिस बल के साथ भावना पांडे के घर जाकर अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी।
कौन हैं चाहत पांडे
चाहत पांडे चाहत पांडे टीवी एक्ट्रेस हैं। पिछले साल मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी के टिकट पर दमोह सीट से चुनाव भी लड़ चुकी हैं। हालांकि हार गई थीं। फिलहाल, चाहत रियलिटी शो बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट हैं। वह दुर्गा माता की छाय, तेनालीरामा, अलादीन और क्राइम पेट्रोल सहित कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं।