
दमोह के नरसिंहगढ़ मार्ग पर मंगलवार रात सीमेंट से भरे ऑटोरिक्शा ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे युवक की मौत हाे गई, जबकि बाइक चालक की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल भेजा गया। वहां से उसे जबलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान नरसिंहगढ़ निवासी 30 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के रूप में हुई है। वहीं पीछे बैठा 30 वर्षीय देवेंद्र यादव नाम का युवक गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि ऑटो में सीमेंट ओवरलोड था, जिससे ऑटोरिक्शा अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया। हादसे के तुरंत बाद ऑटो चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर की, जिसके बाद माइसेम सीमेंट फैक्टरी की एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल भेजा गया। शव को भी वहीं रखा गया है।