
बीना की आगासौद पुलिस ने फर्जी ई-टीपी के माध्यम से एम-सैंड का अवैध परिवहन करने के मामले में खनिज निरीक्षक अंकिता भलावी की ओर से प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर ट्रक ड्राइवर मनोज यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ड्राइवर पर धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 303(2) बीएनएस एवं 53(1) मप्र गौण खनिज नियम 1996 के तहत कार्रवाई की गई है।
आगासौद पुलिस ने बताया कि खनिज निरीक्षक अंकिता भलावी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार बीना रिफाइनरी के गेट नंबर 3 के पास स्थित खनिज जांच चौकी पर डंपर (क्रमांक यूपी 94 टी 7591) की जांच की गई। ड्राइवर मनोज यादव ने ई-टीपी क्रमांक 231109485 प्रस्तुत की, जिसकी जांच में यह पाया गया कि यह ई-टीपी एक वर्ष पूर्व 20 दिसंबर 2023 को स्टॉक आईडी-4146 जिला निवाड़ी से जारी की गई थी।
जाली दस्तावेजों से एम-सैंड का अवैध परिवहन, पुलिस ने पकड़ा
इसके बाद ड्राइवर ने एक और ई-टीपी क्रमांक 2410927589 दिखाई, जो 28 अक्टूबर 2024 रात 10:28 बजे स्टॉक आईडी-4558 जिला निवाड़ी से जारी होना पाई गई, जबकि यह ई-टीपी डंपर के खनिज जांच चौकी पर पकड़े जाने के बाद जारी की गई थी। इससे स्पष्ट होता है कि ड्राइवर ने एम-सैंड का अवैध परिवहन करने के लिए जाली ई-टीपी का इस्तेमाल किया, जिससे शासन के राजस्व को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। इस आधार पर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर डंपर को जब्त कर लिया गया है।