
सागर की मोतीनगर पुलिस ने शातिर बाइक चोर गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की गई है। मामले में गिरफ्तार आरोपी से पुलिस अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, 11 जुलाई को फरियादी वीरेंद्र पिता भैयाराम सिंह ठाकुर उम्र 42 साल निवासी भगतसिंह वार्ड ने थाने में शिकायत की थी।
शिकायत में बताया कि 10 जुलाई को बालाजी मंदिर के पास कन्हैया वाटिका में शादी समारोह में शामिल होने गया था। जहां पार्किंग में बाइक (एमपी 15 एनई 4177) को खड़ा किया था। जिसके बाद मैं समारोह में चला गया। देर रात लौटकर वापस आया तो देखा पार्किंग में गाड़ी नहीं थी। आसपास तलाश किया। लेकिन बाइक कहीं नहीं मिली। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस कन्हैया वाटिका परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसके अलावा शहर के मार्गों पर लगे कैमरों के फुटेज देखे। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया।
जांच के दौरान आरोपी को नाम सामने आया। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी अंकित लोधी (22) निवासी ग्राम चितौरा को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी से कब्जे से चोरी गई बाइक जब्त की। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है।