
दमोह जिले के पटेरा के विलाखुर्द गांव में भगवती मानव कल्याण संगठन के लोगों ने दिव्यांग को अवैध शराब की तस्करी करते पकड़ा है। आरोपी अपनी मोट्रेट ट्राइसाइकिल के बैटरी बॉक्स में रखकर शराब ले जा रहा था। गांव के लोगों से कहता था कि बैटरी खराब हो गई है, इसलिए चेन के सहारे ट्राई साइकिल चला रहा है।
भगवती मानव कल्याण संगठन नशा मुक्ति अभियान चला रहा है। संगठन के सदस्यों को खबर मिली कि मंगलवार सुबह एक दिव्यांग मोट्रेट ट्राई साइकिल से अवैध शराब लेकर जा रहा है। संगठन के लोगों ने तलाशी ली, तो बैटरी बॉक्स में शराब की बोतलें मिलीं।
दिव्यांग गणेश कर्मी ने बताया कि गांव के जगराम पटेल यहां शराब लेकर जा रहा था। उसे एक बार शराब ले जाने के बदले में 100 रुपए मिलते हैं। करीब एक महीने से यह काम कर रहा है। संगठन के लोगों ने दिव्यांग को रनेह थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।