
दमोह जिले के बटियागढ़ थाना पुलिस ने एक क्रशर से दो मोटर पंप चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी ने बताया कि 22 अक्टूबर की रात खड़ेरी गांव में संचालित पटेल स्टोन क्रशर से दो मोटर पंप चोरी हुए थे। जगदीश पटेल ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को खोजने का प्रयास किया। गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो संदेही सामने आए, जिनमें शिवा अहिरवार, सलमान खान को पकड़कर पूछताछ की गई। उन्होंने घटना को कबूल लिया। अपने दो अन्य साथी हरिगोविंद अहिरवार व हारून उर्फ अरबाज खान के नाम बताए जो इस चोरी में शामिल थे। आरोपियों ने बताया कि वह पिकअप वाहन MP 15 ZG 7149 से घटना स्थल पहुंचे थे। उन्होंने दो मोटर पंप चोरी किए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दोनों मोटर पंप बरामद कर लिए हैं।