
सागर में सानौधा थाना क्षेत्र के गिरवर रेलवे स्टेशन के पास रविवार देर रात डाउन ट्रैक पर दो टुकड़ों में युवक का शव मिला है। मृतक की गर्दन धड़ से अलग थी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर कीटनाशक की बोतल भी मिली है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक ने जहर पीने के बाद आत्महत्या की है।
पुलिस के अनुसार, गिरवर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने डाउन ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना दी थी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कटनी छोर की ओर डाउन ट्रैक पर खंभा नंबर 1073 के पास युवक का शव पड़ा था, जो शव दो टुकड़ों में था। घटनास्थल के पास कीटनाशक की बोतल मिली है। उसकी पहचान तोताराम पिता शालकराम अहिरवार (22) निवासी घुरेटा के रूप में हुई है।
घुटेरा गांव का रहने वाला है मृतक
पुलिस ने मामले की सूचना परिवार वालों को दी। परिवार वालों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की पहचान की है। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि गांव में रहने वाले महिला ने मृतक के खिलाफ कल 155 की कार्रवाई कराई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि तोताराम नशे की हालत में गालीगलौज कर रहा है। मामले की जानकारी लगने के बाद से तोताराम परेशान था।
सानौधा थाने के एसआई बालाराम छारी ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान हो गई है। मामले में मर्ग कायम कर हर बिंदु पर जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद मौत का कारण सामने आ सकेगा।