
भोपाल के मिसरोद इलाके में साड़ी खरीदने आए एक ग्राहक को उसकी पत्नी के सामने ‘अंकल’ कहकर संबोधित करना दुकानदार को महंगा पड़ गया। इस पर गुस्साए ग्राहक ने दोस्तों को बुलाकर दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में शनिवार की शाम एक असामान्य घटना सामने आई, जहां एक ग्राहक को ‘अंकल’ कहने पर दुकानदार के साथ मारपीट कर दी गई। जानकारी के अनुसार, मिसरोद निवासी विशाल शास्त्री जाटखेड़ी स्थित हनुमान नगर में साड़ी की दुकान चलाते हैं। शनिवार शाम करीब पांच बजे एक युवक अपने परिवार के साथ दुकान पर साड़ी खरीदने पहुंचा।
युवक के साथ उसकी पत्नी और बच्चे भी थे। दुकानदार विशाल ने ग्राहक से उसकी साड़ी की पसंद पूछी, जिस पर उसने एक हजार रुपये तक की साड़ी दिखाने का अनुरोध किया। विशाल और उसके भाई ने उसे कई साड़ियां दिखाईं, जो ग्राहक को पसंद नहीं आईं। इसी बीच, विशाल ने उसे ‘अंकल’ कहकर संबोधित किया, जिससे ग्राहक नाराज हो गया। युवक ने वहीं पर विवाद किया लेकिन बिना कोई प्रतिक्रिया दिए दुकान से बाहर चला गया।
दोस्तों के साथ आकर की मारपीट
कुछ समय बाद युवक अपने दो दोस्तों के साथ लौट आया और विशाल को दुकान से खींचकर मारपीट करने लगा। पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू की गई। दुकानदार विशाल की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने की आरोपियों की पहचान
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान रोहित, माखन सिंह और अन्य के रूप में हुई है। पुलिस अब सभी आरोपियों की खोजबीन कर रही है और घटना के सभी तथ्यों की जांच कर रही है।
