
दमोह शहर के पलंदी चौराहा इलाके में गुरुवार सुबह कानेक्टकर भवन के पास नाली में एक युवक का पत्थरों से दबा शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। सूचना मिलने के बाद मृतक की पत्नी भी मौके पर पहुंच गई है और उसने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस ने अभी मौत के कारण को स्पष्ट नहीं किया है।
सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिस युवक का शव मिला है, उसकी पहचान किशनगंज गांव निवासी संदीप दुबे 40 के रूप में हुई है। पत्नी ने बताया कि बुधवार रात करीब 10:30 बजे वो घर से निकला था और उसके बाद लौटकर नहीं आया। मौत कैसे हुई है इस बारे में पुलिस अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा किया जाएगा। हालांकि जिस स्थिति में नाली के भीतर युवक का शव मिला है उसे देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि किसी ने उसकी हत्या की है। नाली में शव के ऊपर कई बड़े पत्थर पड़े हुए थे, जिन्हें हटाकर पुलिस ने शव को बाहर निकाला है।
पिछले दिनों हुआ था विवाद
मृतक संदीप दुबे पलंदी चौराहा क्षेत्र में ही एक डोसा की दुकान संचालित करता था और रोज अपने गांव से दमोह शहर आना-जाना कर रहा था। कुछ सोर्स से यह भी जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले ही किसी दूसरे डोसा बेचने वाले से मृतक का विवाद हुआ था। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इसके अलावा आमने-सामने की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना स्पष्ट हो सके।
