
दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में आने वाली चिराई की पुलिया के पास कांच के समान से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर पुल से गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार-गुरुवार की रात करीब 2:30 बजे बक्सवाहा मार्ग से दमोह की ओर आ रहा कांच के समान से भरा एक ट्रक पुल पर बेकाबू होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक भी ट्रक में दब गया। सूचना मिलने के बाद बटियागढ़ पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची।
जांच करने पर पता चला कि ट्रक चालक की मौत हो गई है और उसका शव ट्रक में दबा हुआ है, जिसे बगैर संसाधन के निकाल पाना संभव नहीं है। इसके बाद गुरुवार सुबह पुलिस एक क्रेन मशीन लेकर मौके पर पहुंची और ट्रक को उठाकर उसमें से मृतक चालक के शव को बाहर निकाला।
यूपी का रहने वाला है चालक
चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के आसानसोल निवासी सुनील यादव प्रताप वर्धमान यादव के रूप में हुई है। शव को बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र के शव ग्रह में रखवा दिया गया है। परिजनों को सूचना दी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
