
पन्ना-छतरपुर एनएच 39 मड़ला घाटी में सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। गुरुवार सुबह सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस भीषण हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मड़ला थाना पुलिस ने मृतक ट्रक चालक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।
कानपुर जा रहा था ट्रक
दरअसल गुरुवार की रात पन्ना जिले की जेके सीमेंट फैक्ट्री से लोड होकर ट्रक कानुपर जा रहा था। तभी सुबह पन्ना छतरपुर एनएच 39 में मड़ला घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया और सड़क किनारे खाईं में जा गिरा। जिसमें ट्रक ड्राइवर सुरेश चंद्र पाल पिता चंदी प्रसाद पाल (55) निवासी कानपुर की मौत हो गई।
घटना की जानकारी राहगीरों ने मड़ला थाने में दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। ट्रक को उठवाने के लिए क्रेन मशीन बुलवाई गई है।