
दमोह जिले के कुम्हारी पंचायत सरपंच रश्मि यादव पर नशा मुक्ति अभियान के लिए काम करने वाले भगवती मानव कल्याण संगठन ने एफआईआर की मांग की है।
गुरुवार दोपहर एसपी ऑफिस में ज्ञापन देने पहुंचे संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुम्हारी सरपंच रश्मि यादव के पति पुलिस आरक्षक अजय यादव के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन ने पटेरा पुलिस के सहयोग से दर्जनों पेटी शराब जब्त कराई थी।
पुलिस ने आरक्षक अजय यादव को तो आरोपी बनाया है। लेकिन उनकी पत्नी को आरोपी नहीं बनाया। जबकि वही यह शराब का कारोबार संचालित करती हैं। उनके घर से भी बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई थी।
संगठन के लोगों चेतावनी दी है कि यदि पुलिस सरपंच रश्मि यादव को इस मामले में आरोपी नहीं बनती है, तो हम आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। जिसकी पूरी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
आरक्षक अजय यादव के भाई दीपू यादव और उनकी पत्नी रश्मि यादव अभी भी शराब का कारोबार कर रहे हैं। वह क्षेत्र की सरपंच भी है। इसके बाद भी वह इस तरीके के अनैतिक कार्य कर रहे हैं। लेकिन राजनीतिक दबाव की चलते पुलिस ठीक से कार्रवाई नहीं कर रही है। संगठन चाहता है कि उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाए।