
सुरादेही गांव में जमीनी विवाद को लेकर ठाकुर परिवार के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। हमले में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए।
दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सुरादेही में गुरुवार रात जमीनी विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला किया, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। घायलों को परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सुरादेही गांव में जमीनी विवाद को लेकर ठाकुर परिवार के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। हमले में एक पक्ष के संतोष सिंह पिता कोमल (38), अरविंद पिता कोमल (34) और गोविंद पिता लक्ष्मण (39) ने बताया कि उन पर ईंट और सरिया से हमला किया गया, जिससे वे घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष के दीपेंद्र पिता उद्देश्य (26) और नरेश पिता गणेश (22) ने बताया कि उन पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर घायल किया गया। पुलिस ने सभी पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।