
बीना। गुरु नानक देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में कार्तिक मास में बीना में सिंधी समाज के द्वारा प्रतिदिन सुबह 4 बजे से पंडित सोनू विष्णु शर्मा महाराज के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जा रही है, यह प्रभात फेरी करीब 20 वर्षों से निरंतर चल रही है।
पंडित विष्णु शर्मा ने बताया कि प्रभात फेरी सिंधी कॉलोनी स्थित श्री गुरुनानक झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होती है। जिसमें समाज की महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल होते है। जिसमें गुरुपर्व तक ईश्वर की भक्ति धुन लगाकर की जाती है। समाप्ति पर दिव्य प्रसाद बांटा जाता है। श्री गुरु नानक झूलेलाल मंदिर में रोज गुरुग्रंथ साहिब जी का पाठ हिंदी में माताओं-बहनों के द्वारा किया जा रहा है।
15 नवंबर को मनाई जाएगी गुरु नानक जयंती
पंडित शर्मा ने बताया कि श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व पर सिंधी धर्मशाला में 13 नवंबर से अखंड पाठ आरंभ होगा। 15 नवंबर को पाठ की समाप्ति होगी। दिव्य प्रभात फेरी सुबह 4 बजे से निकाली जाएगी। भव्य शोभा यात्रा सुबह 7 बजे से सिंधी कॉलोनी के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली जाएगी।
जिसका समापन श्री गुरुनानक झूलेलाल मंदिर प्रांगण में होगा। इसके पश्चात् दिव्य प्रसाद का वितरण किया जाएग। वहीं दोपहर 2 बजे से सिंधी धर्मशाला में सिंध पंचायत के द्वारा गुरु का अटूट लंगर का आयोजन किया जाएगा। शाम को श्री गुरु नानक झूलेलाल मंदिर प्रांगण पर गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।
प्रभात फेरी में ये हो रहे उपस्थित
प्रभात फेरी में विशेष रूप से अशोक उदासी, सोमेश, वैभव, तरुण उदासी,पवन शर्मा, इंद्र लाल लालवानी, मुरली कुकरेजा, हरेश वाधवानी, हरेश तलरेजा, कन्हैयालाल, नंदलाल वाधवानी, विनोद लालवानी, संजय वाधवानी, राजा सुंदरानी, महेश सुंदरानी, अशोक सुंदरानी, प्रकाश सुंदरानी आदि उपस्थित हो रहे है।