
जबलपुर नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। शनिवार रात शहर की फाइव स्टार होटल सहित एक साथ कई जगहों पर छापामार कार्रवाई की। मौके पर मिली गंदगी के बाद स्पाॅट फाइन की भी कार्रवाई की गई।
नगर निगम की अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद से होटल व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, स्पेशल मजिस्ट्रेट नगर निगम, जबलपुर के निर्देश पर शहर की होटल जैक्सन, होटल ऋषि रिजेंसी सहित पांच जगह पर कार्रवाई की गई है।
स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने बताया कि, वेदप्रकाश सगर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, स्पेशल मजिस्ट्रेट नगर निगम, जबलपुर (एम.पी.) के निर्देश पर नगर निगम, खाद विभाग एवं पुलिस प्रशासन के साथ शहर के बड़े होटलों में अचानक पहुंचकर छापामार कार्रवाई की गई। नर्मदा जैक्सन में किचन में गंदगी और फाउंटेन में लार्वा पाए जाने पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया गया साथ ही सैंपल जप्त करके टेस्टिंग हेतु लैब भिजवाने की कार्रवाई की गई।
होटल ऋषि रिजेंसी में भी सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग किए जाने एवं किचन में गंदगी पाये जाने पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई एवं फूड आइटम में गंदगी पाये जाने पर सैंपल जब्त कर टेस्ट के लिये भिजवाए गए साथ ही दोनों होटल की खराब सामग्री को नष्ट करने की कार्रवाई की गई।
रसल चौक स्थित इंदौर स्वीट्स द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग किए जाने पर 5 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया एवं नौदरा ब्रिज में स्थित मनोहर स्वीट्स में मिठाई में गंदगी पाए जाने पर 5 हजार रुपए का स्पॉट फाइन एवं सैंपल जब्त किए गए रसगुल्लों में कीड़े मिलने पर 30 किलो सामग्री को तत्काल विनिस्टिकरण किया गया। आज की गई कार्रवाई में गंदगी, लार्वा, सिंगल यूज प्लास्टिक, के कुल 06 चालान किए गए कुल 30 हजार रुपए स्पॉट फाइन जमा किया गया ।