
बीना के शासकीय आईटीआई परिसर में बीपीसीएल रिफाइनरी में आयोजित ‘प्रोजेक्ट स्वालंबन’ कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बीना विधायक निर्मला सप्रे ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बीना क्षेत्र के युवाओं को पेट्रोकेमिकल और रिफाइनरी क्षेत्र में रोजगार दिलाने के लिए जरूरी कौशल प्रदान करना है।
विधायक सप्रे ने बीपीसीएल रिफाइनरी की इस पहल को सराहते हुए कहा कि प्रोजेक्ट स्वालंबन हमारे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार की दिशा में सक्षम बनाने का एक सुनहरा अवसर है। यह पहल न केवल उनके कौशल को बढ़ाएगी बल्कि उन्हें रिफाइनरी की आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षित कर नौकरी के चयन में प्राथमिकता दिलाएगी।
इसके बाद विधायक ने बीपीसीएल के अधिकारियों एम चाको, एस चन्देरकर, केपी मिश्रा के साथ आईटीआई परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही आईटीआई को बिजली देने के लिए 15 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र भी आरंभ किया गया, जिसे विधायक ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।