
बीना में अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जहां अड़ीबाजी कर रुपयों की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शास्त्री वार्ड में कुछ लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी।
अड़ीबाजी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
बीना थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि नितिन पिता सीताराम अहिरवार (18) निवासी आगासौद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि वह फल बेचने का काम करता है, जिसे आगासौद रोड पर सौरभ पिता शरद बाल्मीकि (24) निवासी प्रताप ने पार्टी करने के लिए एक हजार रुपए की मांग की थी।
जब नितिन ने रुपए देने से मना किया, तो सौरभ ने गाली-गलौज कर उसके साथ मारपीट कर दी थी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 119(1), 296, 351(3), 115(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी को पकड़ने में प्रमुख रूप से प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र परिहार, अयूब खान, आरक्षक देवेन्दर यादव, दलजीत, धर्मेन्द्र, अमन का अहम योगदान रहा।
युवक के साथ हुई मारपीट
बीना के शास्त्री वार्ड में कुछ लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी। जानकारी के अनुसार अविनाश पिता मनमोहन अहिरवार (26) निवासी शास्त्री वार्ड के लिए वार्ड के ही कुछ लोगों ने किसी बात को लेकर मारपीट कर दी। जिसके कारण उसे चोटें आई हैं। घटना के बाद युवक लहुलुहान स्थिति में थाने रिपोर्ट करने के लिए पहुंचा, जहां पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसका सिविल अस्पताल में इलाज कराया।