
सागर में जनता के राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण और अभिलेखों की दुरुस्ती के लिए कोर्ट कैंप व शिविर आयोजित किए जाएंगे। कोर्ट कैंपों का आयोजन आज 13 नवंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर तक चलेगा। कलेक्टर संदीप जीआर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को कोर्ट कैंप, न्यायालय और शिविर आयोजित करने का आदेश दिया है।
आयोजित कैंपों में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण करेंगे। सभी प्राप्त समस्याओं का निराकरण करेंगे। तहसीलदार, नायब तहसीलदार राजस्व प्रकरणों में सुनवाई कर निराकरण करेंगे। राजस्व व बैंकों की वसूली करेंगे। तालाबों व चरनोई भूमि का सीमांकन व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेंगे। उक्त कोर्ट व शिविर व्यवस्थित रूप से आयोजित हो इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उत्तरदायी होंगे। कलेक्टर ने कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदन को दर्ज कराएं, निराकरण की जानकारी गूगल शीट में भेजी जाए। शिविर स्थल पर फर्नीचर आदि की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा की जाएगी।
जानिए… किस तारीख में कहां लगेगा कोर्ट कैंप
केसली अनुविभाग में 13 और 20 नवंबर को, देवरी में 27 नवंबर, 4, 11 दिसंबर को, खुरई, जैसीनगर, बंडा, बीना, मालथौन, रहली, राहतगढ़ और सागर में 13, 20, 27 नवंबर और 4, 11 दिसंबर को कोर्ट कैंप न्यायालय आयोजित किए जाएंगे। राजस्व संबंधी प्रकरणों की समस्या को लेकर लोग इन कैंपों में पहुंचकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं।