
सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से मारपीट में उपयोग किए गए डंडे को जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार, 1 नवंबर को फरियादी ऋषिराज पिता दशरथ सिंह ठाकुर उम्र 42 साल निवासी भगतसिंह वार्ड ने शिकायत की थी।
शिकायत में बताया कि मैं अपने घर के अंदर बैठा था, तभी धर्मेन्द्र राय और अपने एक साथी के साथ घर के अंदर घुस आया। पुरानी बुराई को लेकर गालीगलौज करने लगा। गालियां देने से मना किया तो डंडे से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में सिर, पीठ समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
आरोपियों को न्यायालय में पेश किया
वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरोपी धर्मेन्द्र पिता किशोरी लाल राय (45) और विशाल पिता महेन्द्र राय (25) दोनों निवासी अंबेडकर वार्ड को गिरफ्तार किया है। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत राजपूत ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने घटना करना स्वीकार किया है। उनके कब्जे से घटना में उपयोग किया डंडा जब्त किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।