
बुधवार को अल्प प्रवास में जबलपुर पहुंचे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि, जिस तरह फसलों के लिए डीएपी काम करती है, उसी तरह से एनपीके भी है, किसान भाई डीएपी के पीछे परेशान ना होकर एनपीके का उपयोग करें, सरकार के पास इसकी कमी नहीं है। डबल लॉक केन्द्रों से पर्याप्त मात्रा में इसे ले सकते है।
उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के किसानों से अपील करते हुए कहा है कि खाद के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। निश्चित रूप से प्रदेश भर में डीएपी खाद को लेकर किल्लत बनी हुई है, किसान तड़के सुबह से खाद वितरण केंद्र में खड़े रहते है। सरकार व्यवस्था करने में लगी हुई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि एक दो दिन में डीएपी के रेक आने वाले है।
डीएपी के साथ एनपीके उपयोग करने की अपील
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि, सभी डीएपी के साथ-साथ एनपीके का भी उपयोग करें। जिस तरह से डीएपी फसलों में काम करती है, उसी तरह से एनपीके भी है, लिहाजा किसान परेशान ना हो और इस खाद का भी उपयोग करे, क्योंकि यह भी खेती की उत्पादकता में सहायक होता है।