
सागर की बिलहरा पुलिस चौकी क्षेत्र में बुधवार को चलती बस से गिरने से एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद आक्रोशित लोगों और परिजनों ने घटना के विरोध में चक्का जाम कर दिया। अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन माने और शव लेकर मौके से रवाना हुए।
जानकारी के अनुसार, रायसेन जिले की नई गढ़िया निवासी रुबीना अहिरवार अपने बच्चों के साथ सुनवाहा से अपने मायके सागर के मौली रुसल्ला जाने बस में सवार हुई थी। रास्ते में उसे काफी उल्टियां होने लगी तो बस क्लीनर ने गेट के बाजू में स्थित सीट पर बैठा दिया।
इस दौरान गोरखपुर की घाटी पर ड्राइवर ने अचानक बस के ब्रेक लगाए। तभी महिला बस से नीचे गिर गई और पहिया उसके ऊपर से निकल गया। घटना देख बस में मौजूद स्टाफ ने तुरंत महिला को बस में बैठाया और अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां गंभीर घायल महिला की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेजा।
सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम
पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने घटना के विरोध में बिलहरा बस स्टैंड के पास शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। वह मामले में बस मालिक, बस ड्राइवर, कंडक्टर पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि महिला के तीन बच्चे हैं। उनके भरण पोषण के लिए 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए, नौकरी देने की भी मांग की।
अधिकारियों की समझाइश पर माने
चक्का जाम की सूचना पर एसडीएम रोहित वर्मा, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा, सुरखी थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्हाेंने समझाइश देकर लोगों को शांत कराया और मामले में उचित कार्रवाई करने और नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इस पर करीब डेढ घंटे बाद परिजन माने और शव लेकर रवाना हो गए।