
दमोह जिले के हटा नगर के युवाओं ने बुधवार शाम डॉक्टरों की लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं ने कहा कि डॉक्टर ड्यूटी नहीं करते हैं, लोगों को ठीक से इलाज नहीं देते हैं। अगर कोई अव्यवस्था को उजागर करता है तो उसके खिलाफ लामबंद होकर एफआईआर करा देते हैं।
विरोध जताने पहुंचे युवा मोनू पटेरिया ने बताया कि 2 दिन पहले हटा के शास्त्री वार्ड निवासी शंभू दयाल शर्मा की सर्प दंश से मौत हो गई थी। जिसमें डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही की थी। इसके बाद जब मृतक के बेटे शुभम शर्मा ने सिविल अस्पताल की लापरवाही सोशल मीडिया पर उजागर की तो सभी डॉक्टर लामबंद हो गए और शुभम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी।
युवाओं ने बताया कि हटा क्षेत्र से आने वाले मरीजों को सही इलाज नहीं मिलता है और इसलिए उन्हें मजबूरी में परेशान होना पड़ता है। यहां पदस्थ ज्यादातर डॉक्टर अपनी ड्यूटी सही से नहीं करते और मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर देते हैं, जिससे समय पर इलाज न मिलने के कारण उनकी मौत हो जाती है।
डॉक्टर अपनी गलतियां छुपाने के लिए करते हैं विरोध
युवा प्रिंस दीप खटीक ने कहा कि डॉक्टर अपनी गलतियां छुपाने के लिए एकजुट होकर विरोध करते हैं, इसलिए अब समाज के सभी युवा अवस्थाओं को ठीक करने के लिए एकजुट हुए हैं।
विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए युवाओं ने एसडीएम राकेश मरकाम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर मांग की है कि शुभम शर्मा के खिलाफ की गई एफआईआर रद्द की जाए। मामले की जांच की जाए अस्पताल प्रबंधन की जांच की जाए, जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि यहां कितनी लापरवाही चल रही है।
बड़े स्तर पर प्रदर्शन की दी चेतावनी
विरोध कर रहे युवाओं ने चेतावनी दी है कि यदि 3 दिन के भीतर व्यवस्थाएं नहीं सुधरी, मामले की जांच नहीं की गई तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे।