
लव जिहाद, धर्मांतरण, गो-तस्करी जैसे मुद्दों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने गुरुवार को पन्ना जिले को बंद करा दिया। बड़ी संख्या में इनके कार्यकर्ता गली-गली और सड़कों पर रैली निकालते रहे।
दरअसल, धर्मांतरण, लव जिहाद और गो-तस्करी की बढ़ती घटनाओं से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद ने पन्ना बंद का आह्वान किया था। वहीं नगर के व्यापारियों ने भी सुबह से दोपहर 1 बजे तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। खबर लिखे जाने तक कहीं कोई झड़प या जबरदस्ती बंद कराने की सूचना नहीं मिली थी।