
सागर के दिल्ली पब्लिक स्कूल ने आज (शनिवार) वैदिक गणित का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। स्टूडेंट्स ने महज 8 मिनट 8 सेकेंड में दो अंकीय और तीन अंकीय संख्याओं वाले 100 सवालों को हल किया। वहीं डीपीएस के ही 22 टीचर्स ने इन्हीं युक्तियों वाले 100 सवालों को मात्र 7 मिनट 13 सेकेंड में हल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर यूनिवर्सल अचीवर्स बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और फ्यूचर कलाम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स चेन्नई में अपना नाम दर्ज कराया।
दरअसल, दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर में वैदिक गणित वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए 180 विद्यार्थी और 22 शिक्षक डीपीएस के सभा मैदान में जमा हुए। कार्यक्रम में शामिल होने यूनिवर्सल अचीवर्स बुक ऑफ रिकॉर्ड्स व फ्यूचर कलाम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स चेन्नई के चेयरमेन डॉ. बाबू बालाकृष्णन पहुंचे। डीईओ अरविन्द कुमार जैन, डीपीएस सागर के निदेशक राहुल सराफ, कार्यक्रम सह-आयोजक प्राचार्य रविकांत बाजपेजुएला आदि भी मौजूद रहे।
इस दौरान यूनिवर्सल अचीवर्स बुक ऑफ रिकॉर्ड्स व फ्यूचर कलाम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स चेन्नई चेयरमैन डॉ. बाबू बालाकृष्णन व डीपीएस के प्राचार्य ने 10 मिनट का समय सेट कर उल्टी गिनती शुरू की। जैसे ही समय शुरू हुआ, विद्यार्थी भी तत्काल 10 मिनट में 100 सवालों को हल करने में लग गए। इस दौरान 3 मिनट में पहली एंट्री कक्षा दसवीं की स्टूडेंट शुभांशी वर्मा की जमा हुई, शुभांशी ने महज 3 मिनट 22 सेकेंड में रिकार्ड बनाया। इसके बाद 8 मिनट के अंदर ही सभी 180 विद्यार्थियों ने गुणन फल के 100 सवाल हल कर विशाखापट्टनम में 120 विद्यार्थियों द्वारा 12 मिनट में 90 गुणन फल के सवालों का विश्व कीर्तिमान ध्वस्त कर नया विश्व बनाया है।
22 शिक्षकों ने 7 मिनट में 100 सवाल हल किए
ठीक इसी प्रकार विद्यालय के ही 22 शिक्षकों ने 7 मिनट के भीतर गुणन फल के 100 सवाल हल कर विशाखापट्टनम के 18 शिक्षकों द्वारा 10 मिनट में 90 सवालों के हल करने का रिकॉर्ड तोड़ा है।
रिकॉर्ड बनने के बाद विद्यार्थियों और शिक्षकों को चेयरमैन डॉ. बाबू बाला कृष्णन, स्कूल के निदेशक राहुल सराफ और प्राचार्य रविकांत बाजपेजुएला ने प्रमाण पत्र व पदक प्रदान कर सम्मानित किया। डीपीएस के विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा स्थापित बनाए गए इस वर्ल्ड रिकार्ड से न सिर्फ डीपीएस सागर गौरवान्वित किया है। बल्कि इस रिकार्ड से पूरा सागर व प्रदेश गौरवान्वित हुआ है।
दो और तीन अंकों के सवालों को हल किया
वैदिक गणित वर्ल्ड रिकार्ड बनाने को लेकर विद्यालय के प्राचार्य रविकांत बाजपेयजुला ने बताया कि हमारी संस्था ने वैदिक गणित वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित कराया था। इसके तहत सभी शामिल विद्यार्थियों, शिक्षकों, पालकों को 600 सेकेंड के अंदर वैदिक गणित सूत्र प्रणाली से दो अंकों, तीन अंकों वाली संख्या के 100 सवालों का गुण करके हल करना थे। यदि देखा जाए तो प्रचलित व सामान्य गणितीय पद्धति से इतने अल्प समय में 100 सवाल हल करना लगभग असंभव जान पड़ता है।
वहीं भारत के महानतम गणिताचार्य रामानुजन द्वारा प्रतिपादित सूत्रोक्तियों से यह असंभव काम चुटकियों में संभव हो जाता है। इस वैदिक गणित वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए विद्यालय के ही छठी से बारहवीं तक के करीब 180 विद्यार्थियों व 22 शिक्षकों ने भाग लिया था। इन सभी को यूनिवर्सल अचीवर्स बुक ऑफ रिकॉर्ड्स व फ्यूचर कलाम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से प्रमाण पत्र व पदक प्रदत्त किए गए हैं।