
जबलपुर में नशे में धुत एक युवक ने जमकर हंगामा किया है, जिसका सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया है। युवक ने करीब 15 मिनट तक पथराव किया था, इसके बाद स्थानीय लोगों ने मदन महल थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर युवक को गिरफ्तार किया।
15 मिनट तक शराबी युवक ने किया पथराव
जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर की दोपहर करीब 12 बजे अचानक ही युवक मदन महल एरिया पहुंचा और फिर सड़क से पत्थर उठाकर वहां खड़ी कारों में मारने लगा। युवक के पथराव के चलते दो से तीन कार के कांच भी टूटे हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने जब युवक को पत्थर फेंकने से मना किया तो वह उनसे भी मारपीट करने लगा।
स्थानीय लोगों ने तुरंत ही फिर मदन महल थाना पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। एक तरफ से नशे में धुत युवक पथराव कर रहा था तो वहीं बचाव में मौके पर मौजूद लोगों ने भी उसके ऊपर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। करीब 15 मिनट तक हुए पथराव के बाद आखिरकार मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया।
युवक गोरखपुर का रहने वाला है, जिसका नाम राजकुमार बताया जा रहा है, पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।