
भाड़े पर शिक्षक लगाने वाले निलंबित पांचों शिक्षकों पर एफआईआर के लिए बीईओ के माध्यम से थानों में आवेदन दे दिए गए हैं। बुधवार को सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है। मालथौन, जैसीनगर एवं खुरई थानों में आवेदन दिए गए हैं।
स्कूलों में अपनी जगह भाड़े के शिक्षक रखने का खुलासा किया। इस खुलासे के बाद कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर शिक्षक इंद्र विक्रम सिंह उर्फ वटू राजा, विक्रम लोधी, अनिल मिश्रा, जानकी तिवारी एवं अवतार सिंह को निलंबित किया गया था। अब इन्हीं पांचों शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर के लिए आवेदन पुलिस थानों में दिए गए हैं। मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर ने डीईओ को सार्वजनिक निर्देश दिए कि हर हाल में शाम तो एफआईआर कराओ।
इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज जोड़ते हुए थानों में आवेदन दिए गए। देर रात तक थानों में एफआईआर के लिए कवायद चलती रही। देर रात या बुधवार को सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो सकती है।
बीईओ, संकुल प्राचार्यों के जवाबों का होगा परीक्षण, फिर कार्रवाई
बीईओ और संकुल प्राचार्यों ने नोटिस के जवाब दिए हैं। इसमें उन्होंने एक-दूसरे पर पल्ला झाड़ा है। किसी ने कहा है कि दो पदों के प्रभार के कारण वे ज्यादा स्कूलों में नहीं जा सके तो किसी ने कहा वे हाल ही में प्रभार में आए तो पूर्व की जानकारी उन्हें नहीं थी। कुछ अन्य कारण भी बताते हुए उन्होंने स्वयं को दोषमुक्त करने का आग्रह किया है। इनके परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
सभी स्कूलों में निरीक्षण के निर्देश, डीईओ ने पत्र भी लिखा
डीईओ अरविंद जैन ने बताया कि सभी संकुल प्राचायों, जन शिक्षकों, बीईओ, बीआरसी को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं कि एक-एक स्कूल की जांच करें। कहीं भी अनियमितता सामने आए तो तुरंत सूचित करें। ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने सभी जिम्मेदारों को नियमित रूप से अपने अधीनस्थ स्कूलों की जांच करने के निर्देश दिए हैं ताकि कहीं भी ऐसी स्थिति न बन सके।