
अजय पांडे ने छिंदवाड़ा के नए एसपी का पदभार संभालते हुए अपराध नियंत्रण, शातिर अपराधियों की धरपकड़, और बेहतर पुलिसिंग को प्राथमिकता बताया। साइबर अपराध रोकने और नई तकनीक से हो रहे अपराधों पर फोकस रहेगा। वे भोपाल से ट्रांसफर होकर छिंदवाड़ा आए हैं, जबकि पूर्व एसपी मनीष खत्री सिंगरौली स्थानांतरित हुए हैं।
छिंदवाड़ा के नए एसपी अजय पांडे ने बुधवार को छिंदवाड़ा एसपी कार्यालय में पहुंचकर पदभार संभाला। इस दौरान उन्होंने एसपी कार्यालय में तैनात सभी पुलिसकर्मियों से परिचय लिया, जबकि एडिशनल एसपी ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
बता दें कि इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने छिंदवाड़ा में सभी क्राइम पर नकेल कसने, शातिर अपराधियों की धरपकड़ करने सहित बेहतर पुलिसिंग देने की बात कही। उन्होंने मीडियाकर्मियों से मुलाकात करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता छिंदवाड़ा को अपराध मुक्त बनाना है। खासकर साइबर अपराधों पर नकेल कसने और नई टेक्नोलॉजी के साथ जो अपराध हो रहे हैं उन पर रोक लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
मनीष खत्री का सिंगरौली ट्रांसफर
गौरतलब है कि छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री का सिंगरौली ट्रांसफर हो गया है, जिनकी जगह पर अजय पांडे पहुंचे हैं। जिन्होंने पदभार ग्रहण करते हुए सभी स्टाफ से विशेष चर्चा की तथा अपराधों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
भोपाल से पहुंचे हैं छिंदवाड़ा
दरअसल SP अजय पांडे वर्तमान में भोपाल वाहिनी में तैनात थे, जिन्हें छिंदवाड़ा का प्रभार दिया गया है। अजय पांडे बुधवार को ही छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। इस दौरान सबसे पहले वे एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने प्रभार लिया। इस दौरान सभी ने उनका स्वागत किया।