
पन्ना में डीएपी और एनपीके खाद की मारामारी से किसान फसलों की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। आज यानी बुधवार को जिले के अधिकतर गोदाम खाली है। जिससे किसान खाली हाथ वापिस लौट रहे हैं। जिला मुख्यालय के गोदाम में एक भी बोरी डीएपी और एनपीके खाद उपलब्ध नहीं है। केवल एसएसपी खाद का भंडारण है।
दरअसल, इन दिनों रबी की फसल के लिए किसानों को खाद की भारी कमी देखी जा रही है। किसानों को खाद लेने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने खाद वितरण के लिए टोकन व्यवस्था शुरू की। हालांकि, फिर भी किसानों को खाद नही मिल रही है। आज पन्ना जिले में खाद का भंडारण खत्म हो गया। पन्ना जिला मुख्यालय के गोदाम में एक भी बोरी डीएपी और एनपीके खाद उपलब्ध नहीं है।
जिले के पन्ना, पवई, अमानगंज, देवेंद्र नगर, गुनोर, रैपुरा, अजयगढ़ भंडारण केंद्रों में से देवेंद्र नगर में 0.050 मैट्रिक टन और रैपुरा में 30 मैट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। बाकी सभी केंद्रों में एक भी बोरी खाद नहीं है। इसी तरह एनपीके पन्ना, गुनोर,देवेंद्रनगर में खाद का भंडारण शून्य है। जबकि अमानगंज में 11,पवई में 10, रैपुरा में 5, अजयगढ़ में 22.750 मैट्रिक टन उपलब्ध है। वहीं जिले में एसएसपी और यूरिया का भंडारण पर्याप्त मात्रा में है।लेकिन फिलहाल किसानों की मांग डीएपी और एनपीके खाद की है।