
मध्य प्रदेश में दमोह जिले के बटियागढ़ थाना के गंज बरखेरा गांव से आई एक महिला ने कलेक्टर के पैर में गिरकर बेटे के हत्यारों पर मामला दर्ज करने की गुहार लगाई। अचानक से महिला कलेक्टर के पैर में गिरी तो वह भी हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने महिला की बात को गंभीरता से सुना।
मामला दमोह कलेक्ट्रेट परिसर का है। जहां गंज बरखेरा गांव से अपने परिवार के साथ आई एक महिला विद्या बाई रोते-रोते कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के पैरों में गिर गई। कलेक्टर ने महिला से कहा ऐसा न करें ‘मैं आपकी समस्या सुन रहा हूं’। महिला के पति परशु बंसल ने बताया कि, गांव के पांच लोगों ने उसके बेटे रमेश की हत्या कर पेड़ पर शव लटका दिया गया था। ताकि सभी को लगे की उसने आत्महत्या की है। लेकिन इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
जिससे आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। उनके बेटे का गांव के ही सरपंच के साथ कुटीर को लेकर विवाद हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए सरपंच दुर्जन अहिरवार ने तेजी अहिरवार, गोरेलाल, डलु व प्रकाश अहिरवार के साथ मिलकर बेटे की हत्या कर दी। लेकिन अभी तक बटियागढ़ पुलिस थाना द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। जबकि हम लोग कई आवेदन पुलिस को दे चुके हैं। इस मामले में कलेक्टर ने तत्काल ही एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी से फोन पर बात की और इस मामले में कार्रवाई कराने की बात कही। उसके बाद परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के समक्ष अपनी बात रखी।