
जनशताब्दी एक्सप्रेस के एसी कोच में सर्प बैठा दिखाई दिया। कोच में जैसे ही यात्रियों ने सांप देखा हड़कंप की स्थिति बन गई। यात्री यहां-वहां भागने लगे। घटना मंगलवार रात की है। जिसका बुधवार को वीडियो सामने आया है।
भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस रात करीब 11.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचती है। इससे पहले जैसे ही ट्रेन नरसिंहपुर के पास पहुंची, एक यात्री को एसी कोच सी-वन में सीट के ऊपर बने लगेज की रैक पर सर्प बैठा दिखाई दिया। इसके बाद यात्री हड़बड़ाहट मच गई। सभी तेजी से दूसरी ओर जाने लगे।
रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन के इस कोच को लॉक कर सभी यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया। इसके बाद जैसे ही ट्रेन जबलपुर पहुंची, वहां पहले मौजूद सर्प विशेषज्ञ ने सांप का पकड़ा और यात्रियों को वापस कोच में शिफ्ट कर दिया गया।
साजिश के एंगल से भी जांच कर रहा रेलवे
इससे पहले भी ट्रेनों में जहरीले सर्प निकलने के मामले सामने आए हैं। ऐसे में रेलवे अब इसे साजिश के एंगल से भी जांच कर रहा है, इसकी वजह यह है कि जैसे ही गाड़ी यार्ड पहुंचती है, वहां नियमित साफ-सफाई की जाती है। उसके बाद कोच को लॉक कर दिया जाता है।