
जबलपुर के पाटन स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची का इलाज करने पहुंचे परिजनों ने एक एंबुलेंस ड्राइवर की पिटाई कर दी। परिजनों का आरोप है कि बेटी की तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। यहां बच्ची की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां मौजूद गार्ड ने एंबुलेंस बुलाई। मौके पर पहुंचा 108 का चालक नशे में धुत था।
शराब के नशे में धुत चालक ने परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए ऐंबुलेंस ले जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ, मौके पर मौजूद परिजनों सहित लोगों ने चालक की पिटाई कर दी। इसके बाद परिजनों ने घटना की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की। घटना बुधवार देर रात की है।
पाटन स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर आदर्श विश्नोई के मुताबिक, पाटन निवासी सूरज चक्रवर्ती की चार साल की बेटी अचानक बेहोश हो गई। जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टर ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया। इस दौरान पाटन स्वास्थ्य केंद्र की 108 व्यस्त थी। जिसके चलते शहपुरा से एंबुलेंस बुलाई गई। करीब 20 मिनट बाद 108 का चालक अस्पताल पहुंचा। पर वह शराब के नशे में इस कदर धुत था कि परिवार वाले 108 में जाने को तैयार नहीं हुए। अस्पताल में मौजूद गार्ड ने चालक से बात करने की कोशिश की तो वह विवाद करने लगा। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चालक की पिटाई कर दी।
हंगामे के बाद दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कर मरीज को मेडिकल काॅलेज भिजवाया गया। इधर अस्पताल में हंगामा के बाद 108 का चालक गाड़ी के साथ मौके से फरार हो गया।