
दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के लोको इलाके में किराए से रहने वाले चार युवाओं के साथ वार्ड के ही कुछ लोगों ने घर में घुसकर बुरी तरह मारपीट की और उनके घर का सामान भी छीनकर ले गए। शुक्रवार रात घायल युवक कोतवाली पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद कोतवाली टीआई आनंद राज ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पीड़ित राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर कैंटीन में वेंडर का काम करता है। रात में वह अपने साथी दिनेश पवैया, जितेंद्र सिंह सिकरवार और रोहित भदोरिया के साथ किराए के मकान में कमरे में सो रहे थे। तभी अचानक वार्ड में रहने वाले कृष्णा तिवारी अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचे। सभी ने शराब पी रखी थी और उन्होंने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। कृष्णा तिवारी के साथ चिंटू पांडे और नासिर खान के कई लोग थे जिन्हें हम जानते नहीं। रोहित भदोरिया ने बताया कि आरोपियों ने बुरी तरह पीटा मेरी आंख से खून निकल आया और उसके बाद जबरन हमारे घर का सामान उठा कर ले गए, जिसमें मोबाइल और ₹5000 नकद भी शामिल है। हमारे मकान मालिक के भरोसे पर हम कोतवाली में शिकायत दर्ज करने आए, जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
कोतवाली टीआई आनंद राज ने बताया कि वेंडर का काम करने वाले चार लोगों के साथ कुछ लोगों ने बुरी तरह मारपीट की थी उनकी शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले को विवेचना में लिया गया है। विवेचना पूरी होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।