
खुरई के देहात थाना क्षेत्र के धांगर गांव में शनिवार को 31 साल की रचना अहिरवार अपने पति के साथ मारपीट कर रहे आरोपियों से अपने पति को बचाने गई तो आरोपियों ने उसे पीट कर उसे घायल कर दिया।
रचना ने बताया जब उसके पति अपने घर के सामने फोन पर जोर-जोर से बात रहे थे तभी घर के सामने रहने वाला देशराज अहिरवार आया और पति से गाली गलौज करने लगा। जब पति ने गालियां देने से मना किया तो देशराज हाथापाई करने लगा।
इसके बाद रचना जब अपने पति को बचाने गई तो देशराज के लड़के संदीप अहिरवार और नरेंद्र अहिरवार भी आ गए। तीनों आरोपियों ने मिलकर उसके साथ डंडे से मारपीट कर उसे घायल कर दिया।
इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की रिपोर्ट पर आरोपी देशराज अहिरवार, संदीप अहिरवार और नरेंद्र अहिरवार के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
उपनिरीक्षक धनेंद्र यादव ने बताया कि महिला की शिकायत पर पिता और उसके दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।