
दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर अभाना गांव के पास शनिवार दोपहर ट्रक पलय गया। हादसे में ड्राइवर रमेश दास और क्लीनर घनश्याम घायल हैं। जिन्हें नोहटा में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने ट्रक को सड़क से हटवाया है। इसके बाद आवागमन शुरू हुआ है।
गड्ढे की वजह से हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क में गड्ढे होने से ट्रक पलटा। यहां मुख्य मार्ग में गड्ढे हैं। चालक ट्रक को तेज रफ्तार में लेकर आ रहा था। अचानक सड़क का गड्ढा दिखने के बाद उसे बचाने का प्रयास किया, तभी ट्रक बेकाबू होकर पलट गया।
गृहस्थी का सामान सड़क पर बिखरा
हादसा अभाना और दमोह के बीच विसनाखेड़ी तिराहे के पास हुआ है। ट्रक चालक उदयपूरा से ट्रांसफर का घरेलू सामान लेकर छत्तीसगढ़ के रायपुर जा रहा था। जैसे ही ट्रक अभाना गांव पहुंचा तभी हादसा हो गया। हादसे में ट्रक सड़क पर पलटा और गृहस्थी का सामान सड़क पर बिखर गया।