
सागर के सुरखी थाना की बिलहरा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सींगना में व्यक्ति की मौत पर बवाल हो गया है। परिवार वालों ने रविवार को शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया है। वे गांव के कुछ लोगों पर हत्या कर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चक्काजाम कर रहे लोगों को समझाइश देकर शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम सींगना में इंद्राज रजक उम्र 45 साल बेहोशी की हालत में गांव में पड़े मिले थे। जिनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया।
उन्होंने कहा था कि वो मेरी हत्या करने का बोल रहे है
मृतक की पत्नी अनीता रजक निवासी सींगना ने आरोप लगाते हुए बताया कि 22 नवंबर की रात पति इंद्राज रजक ने मुझे बताया था कि ग्राम के प्रकाश, राकेश व कुछ साथी मेरी हत्या करने की बोल रहे हैं। वहां दुकान पर बुला रहे हैं। हो सकता है वो मेरी हत्या कर देंगे। ऐसा बोलकर वह घर से चले गए। करीब रात 8 बजे मेरी बच्ची दिशा ने रोका और मैंने भी रोका तो उन्होंने कहा कि मुझे जाना पड़ेगा। नहीं गया तो वह लोग घर आकर तुम लोगों के साथ मारपीट करेंगे। ऐसा बोलकर वह चले गए। जिसके बाद वे लौटकर नहीं आए। 23 नवंबर की सुबह वह बेहोशी की हालत में प्रकाश के घर के बाजू में पड़े मिले। परिजन मौके पर पहंचे। घर लाकर जमीन पर लिटाया। एक उल्टी आई और उनकी मौत हो गई।
हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की
मामले की सूचना बिलहरा पुलिस चौकी को दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पोस्टमार्टम होने के बाद रविवार को परिवार के लोग शव लेकर घर पहुंचे। मामले में कार्रवाई करने की मांग को लेकर विरोध करने लगे। गांव में सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। समझाइश देकर लोगों को शांत कराया। मामले में पीएम रिपोर्ट और जांच के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।