
रीवा में रविवार को 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इस क्रम में रीवा नगर निगम क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित अटल पार्क में एक शिविर आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि इस शिविर में आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जाएंगे।
बता दें कि शिविर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में भाग लेने के लिए बुजुर्गों को अपने आधार कार्ड, मोबाइल फोन और समग्र आईडी के साथ उपस्थित होने की अपील की गई है। डॉ. अमित तिवारी और डॉ. अभिजीत देशमुख ने 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
विशेष शिविरों का आयोजन
इसके अलावा, रीवा में संजीवनी क्लीनिक हॉस्पिटल और ऑनलाइन सेंटर में भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस कार्य में गति लाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर निशुल्क शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सीएमएचओ ने बताया कि 24 नवंबर को रीवा जिले के सभी ब्लॉक्स, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया गया है।