
टीकमगढ़ जिले के नन्नी टेहरी गांव में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के पिता और भाई ने ससुराल वालों पर आग लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। 8 महीने की गर्भवती बंदना की मौत ग्वालियर में इलाज के दौरान हुई थी।
टीकमगढ़ जिले के नन्नी टेहरी गांव में बेटी की संदिग्ध मौत के मामले में न्याय के लिए मृतक का भाई और पिता पुलिस अधिकारियों की चौखट पर लगातार दस्तक दे रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। पिता ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि उन लोगों ने उसकी बेटी को जिंदा जला कर मारा है।
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर खड़े यह पिता पुत्र टीकमगढ़ से लगे हुए उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर के गांव छापन के रहने वाले प्रभु दयाल दुबे और उनका बेटा है, जो पुलिस अधीक्षक के दरबार में फरियाद लेकर पहुंचा है। प्रभु दयाल दुबे ने बताया कि वर्ष 2021 में उन्होंने अपनी बेटी की शादी टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना बुढेरा के अंतर्गत आने वाले गांव नन्नी टेहरी में 2021 में की थी, लेकिन ससुराल पक्ष की ओर से लगातार उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके बाद उन्हें सूचना मिली कि एक नवंबर 2024 को तुम्हारी बेटी ने आग लगा ली है, तुरंत वह झांसी पहुंचे। वहां हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। सात नवंबर को उसकी मौत हो गई।
पिता ने बताया कि घटना के बाद उन्हें सूचना सूचना दी गई कि आपकी बेटी की मौत हो गई है और आप लोग दाह संस्कार में आ जाइए। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार में शामिल हुए और तुरंत इसकी सूचना उन्होंने 9 नवंबर को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ को दी। इसके बाद वह स्वयं 10 नवंबर को संबंधित थाना बुढेरा पहुंचे, जहां पर आवेदन देकर पति, सास, ससुर पर आग लगाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया, लेकिन इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। परेशान होकर के पिता और पुत्र फिर से एक बार पुलिस अधीक्षक के दरबार में पहुंचे हैं और बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
8 महीने की थी प्रेग्नेंट
मृतक बंदना के भाई ने बताया कि उनकी बहन 8 महीने की प्रेग्नेंट थी। उसकी डेथ के बाद उसके भ्रूण को ग्वालियर में डॉक्टरों ने निकाला। भाई ने बताया कि ससुराल पक्ष द्वारा आग लगाकर के उसकी हत्या कर दी गई है और पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ग्वालियर से डायरी आने के बाद होगी कार्रवाई
जब संबंध में टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मौत ग्वालियर में हुई है और डायरी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से जो आवेदन दिया गया है, वह उनके पास आ गया है। उसकी जल्द जांच की जाएगी।