
महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित मध्यभारत की सबसे बड़ी कृषि प्रदर्शनी में प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने सहभागिता की,इस प्रदर्शनी में आत्मनिर्भरता एवं स्थानीय उत्पादकों के आधार पर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कैसे गति दी जा सकती है इस पर विचार हुआ कार्यक्रम में देश के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों के किसान शामिल हुए साथ ही किसानों से चर्चा भी की ।कार्यक्रम के पश्चात पशुपालन मंत्री लखन पटेल एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ड्रोन कैमरा उड़ाया,प्रदर्शनी में कृषि क्षेत्र में इनोवेशन और आधुनिक तकनीक के यंत्रों को देखा और उनकी विशेषताओं को जाना
